logo

जिले के 35 केंद्रों पर आयोजित की गई ओलम्पियाड परीक्षा, 10 हजार से अधिक बच्चो ने लिया भाग

नीमच। प्रदेश में लगातार दूसरी बार शासकीय प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की दक्षता को जांचने के लिए एक साथ चार विषयों की ओलंपियाड परीक्षा आज 25 अगस्त को जिले के 35 केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें 10 हजार 846 बच्चे पंजीकृत हुवे।यह ओलंपियाड परीक्षा शुक्रवार को प्राथमिक के लिए दोपहर 12 से 2 बजे तक ओर माद्यमिक के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित हुई।केन्द्र अध्यक्ष ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि ओलंपियाड एक ऐसी प्रतियोगिता है।जिसमें कक्षा दूसरी से आठवीं तक के बच्चों का गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं सामान्य ज्ञान जैसे विषयों की दक्षता जांची जाती है। यह परीक्षा छात्रों के समझने-सीखने का मूल्यांकन करती है। छात्रों की तार्किक एवं वैज्ञानिक योग्यता क्षमता के आधार पर परखी जाएगी ताकि बच्चे आगे की पढ़ाई की रणनीति और विषय को निर्धारित करने में परिपक्व हो सके। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो को राज्य स्तर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित यह परीक्षा वर्ष  2023- 24 के प्रथम चरण में 25 अगस्त को जिले के प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र मुख्यालय पर आयोजित की गई। जिले में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के विद्यार्थी जो नामांकन के आधार पर शालाओं के द्वारा पूर्व में ओलंपियाड परीक्षा हेतु पंजीकृत किए गए थे वह परीक्षा दे रहे है। जनपद शिक्षा केंद्र जावद अंतर्गत 12 शिक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 325 विद्यालयों से 3852 विद्यार्थी,मनासा जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत 12 शिक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 335 विद्यालयों के 4106 विद्यार्थी एवं नीमच जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 247 विद्यालयों से 2888 विद्यार्थी ओलंपियाड परीक्षा दे रहे है इस प्रकार जिले में कुल 907 विद्यालयों से 10846 बच्चे पंजीकृत विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुवे है।

Top