logo

तारापुर सरपंच व सचिव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, दोषियों पर जांच व कार्यवाही की मांग, पांचो ने सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच विवेक सुरागी एवं सचिव पर पंचों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं साथ ही कई मामलों की शिकायत उनके द्वारा नीमच जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद के नाम एक ज्ञापन सौंप कर की गई है जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत तारापुर में सरपंच व सचिव द्वारा निरंतर पंचायत राज अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है और कोई भी कार्य नियमानुसार नहीं किया जा रहे हैं सरपंच और सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन और दुरुपयोग किया जा रहा है पंचायत राज अधिनियम के अनुसार नरेगा के अंतर्गत रोजगार ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसके पास कोई काम नहीं है परंतु ग्राम पंचायत तारापुर में सरपंच द्वारा 2 वर्षों से बिजली विभाग ग्रेड पर कम कर रहे व्यक्ति के खाते में नरेगा की राशि डाली जा रही है और रूपया निकाला जा रहा है जबकि उक्त व्यक्ति मनोहर पिता मांगीलाल टेलर विगत 2 वर्षों से कनेरा 132 केवि ग्रिड पर कार्यरत है और उसके द्वारा मस्टर की राशि डालकर निकल भी गई है और उसकी पीएफ भी कटता है। बिना किसी ठहराव प्रस्ताव के जलकर में वृद्धि कर दी गई है सरपंच द्वारा पंचों के बिना सूचना के ठहराव प्रस्ताव लाते हुए 50 से 100 की वृद्धि कर रुपए लिए जा रहे हैं। नल चालक गोपाल मुड़तवाल को हटाकर उसके स्थान पर अपने ही परिवार के सदस्य छोटे भाई नितेश सुरगी को नल चालक बना दिया गया है सरपंच द्वारा अपने ही परिवार के सदस्यों को मनरेगा में काम देकर मस्टर डालकर लाभ पहुंचाया जा रहा है गांव में स्थित मांगलिक भवन का किराया भी मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है और मांगलिक भवन की जमीन पर कब्जा भी सरपंच के सानिध्य में कराया गया है विधायक द्वारा पूर्व सरपंच के कार्यकाल में दिया गया स्वच्छता रथ भी बंद कर दिया गया और अब उक्त टेंपो कबाड़ में पड़ा हुआ है जिसकी बैटरी भी सरपंच द्वारा बेच दी गई है तारापुर गमगिरी नदी से रेती को ट्रैक्टर द्वारा सरपंच की देखरेख में बेचा जा रहा है सरपंच द्वारा जो कार्य नहीं किए गए उसकी राशि भी निकाल ली गई और मौके पर काम भी नहीं हुआ। दिए गए ज्ञापन में पंचों ने मांग की है कि उक्त दोषी सरपंच और सचिन पर वैधानिक कार्रवाई कर किए गए कार्यों की जांच की जाए और शासकीय राशि का दुरुपयोग किए जाने पर उसकी वसूली भी की जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान पंच अरुण सुरागी पंच गणेश माली पंच प्रतिनिधि कमलेश माली तेज प्रकाश नामदेव दिनेश बडिगा, कुलदीप बडिगा गोपाल मेड़तवाल अनिल जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।

Top