logo

नारायण गिरी बाबा समिति महिला मंडल अंबेडकर कॉलोनी  की महिलाओं ने सोपा ज्ञापन


नीमच।अंबेडकर कॉलोनी सत्य नारायण गिरी बाबा समिति महिला मंडल के द्वारा नीमच कलेक्ट्रेट में बुधवार को एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से बताया कि यादव समाज के प्राचीन नारायण गिरी बाबा देवस्थान का जीर्णोद्धार समाज जनों द्वारा किया जा रहा है जिसमे कुछ लोगो द्वारा आपत्ति दर्ज की जारही है समाज जनो का कहना है कि मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना है और वर्तमान में इसकी हालत खराब होकर क्षति ग्रस्त हो रहा है ऐसे में मंदिर का जीर्णोद्धार करना आवश्यक है समाज जनों का कहना है कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा देवस्थान के संबंध में भूमि भी आवंटित की गई थी, जिसमे बाउंड्री वॉल इंटरलॉक टाइल्स इत्यादि विकास कार्यों के लिए भी प्रशासन द्वरा आर्थिक स्वीकृति प्रदान की जाने को लेकर चर्चा की गई थी यादव समाज की आस्था का यह स्थान काफी प्राचीन और जाना माना केंद्र हैं इस धार्मिक स्थल का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए प्रशासन गंभीरता से ध्यान दें और सभी आवश्यक विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान करें ।

 

Top