नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुरानी नगर पालिका निवासी आदिवासी युवक के साथ किसी बात को लेकर कुछ युवकों ने मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिस बात की शिकायत युवक द्वारा बघाना थाने पर की गई परंतु पुलिस द्वारा सामान्य धाराओं में दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।ओर अब तक गिफ्तार भी नही किया गया।उक्त मामले को लेकर जयस आदिवासी संगठन द्वारा शुक्रवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया गया जहां जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग और गिरफ्तारी को लेकर एसपी अमित कुमार तोलानी के नाम एक ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते को सोपा। जिसमें बताया गया कि 17 अगस्त 2023 की रात्रि दीपक पिता दयाराम भील पर ग्राम बिसलवास कला में गया था जहां प्रदीप नागदा राकेश गोस्वामी विष्णु बलाई व अन्य लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और सर में धारदार हथियार चाकू से तीन बार वार किया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया उक्त बात की शिकायत हमारे द्वारा बघाना थाने पर की गई परंतु पुलिस द्वारा उपरोक्त दोषियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और उनकी गिरफ्तारी भी अब तक नहीं हुई है दिए गए ज्ञापन में जयस आदिवासी संगठन ने बताया कि फरियादी दीपक पर हुए जानलेवा हमले में शामिल उपरोक्त दोषियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए अन्यथा जयस आदिवासी संगठन द्वारा आगामी चार दिनों बाद एसपी कार्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।