नीमच। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए नगर पलिका नीमच ने 7 कचरा संग्रहण वाहन खरीदे थे जिनका लोकार्पण शुक्रवार को विधायक दिलिप सिंह परिहार नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा द्वरा किया गया. बता दें कि 50 लाख की लागत से नपा 7 कचरा संग्रहण वाहन खरीदे है वहीं 1 ट्रैक्टर कीमत 20 लाख बाग बगीचा शाखा के लिए खरीदा गया है. दरसल शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच को श्रेष्ठ पायदान पर लाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नगरपालिका परिषद्, नीमच ने डोर-टू- डोर कचरा संग्रहण के लिए वाहनों की संख्या बढ़ायी है. लोकार्पण कार्यक्रम बंगला नंबर 60 स्तिथ पुरानी नगर पलिका सभागार में आयोजित हुआ जहा विधायक दिलिप सिंह परिहार सहित अतिथियों का स्वागत किया. वहीं इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में 10 वे नंबर आने वाले वार्ड क्रमांक 31 को पर्यवेक्षक पत्र देकर भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष ने कहा कि वेस्ट से बेस्ट की ओर नीमच नगर पलिका आगे बढ़ रही है जिसे हम सब को मिलकर और आगे ले जाना है.विधायक दिलिप सिंह परिहार ने कहा कि स्वच्छता में शहर की ग्रेडिंग को बढ़ाने के लिए नगर पलिका कमा कर रही है, कई विकास कार्य किए जा रहे है, अब कचरा संग्रहण के लिए नए वाहन मिल गए है जो स्वच्छता में गति लाएंगे. भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रही है. वहीं इस मौके पर विधायक दिलिप सिंह परिहार ने विधायक निधि से 10 लाख रुपये मुक्ति धाम विकास के लिए घोषणा की. इस दौरान वार्ड पार्षद, नगर पलिका कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजद रहे.