नीमच। म.प्र. आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक 26 अगस्त शनिवार को नीमच प्रवास पर रहे।नीमच प्रवास के दोरान उन्होंने बस स्टेण्ड पर बसों में विकलांगो की बैठक व्यवस्था और थानों पर दिव्यांगों की व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके बाद वे 17 वीं वार्षिक कॉफ्रेसिंग में शामिल हुवे, तथा जिले के अधिकारियो के साथ चर्चा की।म.प्र. आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने जानकारी देते हुवे बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के जो प्रावधान है और भारत सरकार व मध्य प्रदेश शासन की जो योजनाएं हैं उनका प्रभावी क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है या नहीं एवं अलग-अलग विभाग जो दिव्यांगजनों के लिए कार्य करते हैं वह किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं उनकी समीक्षा हमारे द्वारा की जा रही है मध्य प्रदेश शासन यह सोचता है कि दिव्यांगजनों को समुचित सुविधाएं मिले और आवागमन के साधनों में भी उनको सहूलियत मिले हमारे दिव्यांगजन जो बसों में सफर करते हैं उनको बस और बस स्टैंड पर सुविधाएं मिले। बसों में 50% छूट व पांच सिट आरक्षित की गई है उनका उन्हें लाभ मिले उस बात को लेकर यहां निरीक्षण किया गया है और बस संचालकों से भी चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए भी यहां निर्देश दिया गए हैं इसके साथ ही थाना परिसरों का निरीक्षण किया गया हैं जहां दिव्यांगजनो के लिए साइन बोर्ड को लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं और मुखबधिर दिव्यांगों के लिए थाने पर भाषा समझने हेतु दिव्यांग शिक्षक के नंबर सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर निर्देशित किया गया है रेड क्रॉस भवन में लगने वाली एकल खिड़की में भी जिन चिकित्सकों की कमी है उनकी पूर्ति की जाएगी और 21 प्रकार के दिव्यंका प्रमाण पत्र यहां बने ऐसी व्यवस्था की जाएगी।