logo

पटवारी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। पटवारी परीक्षा में चयनित युवाओं ने अपनी मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा।जिसमे चयनित अभ्यर्थियों के ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 ने अपनी मांग रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की।चयनित पटवारियो ने बताया कि जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख और मध्यप्रदेश के जिलों से जवाब ये सब बहुत लंबा है इसलिए चयनित अभ्यर्थियों को तय स्थान पर नियुक्ति प्रदान की जाए। यदि कोई जांच में गलत पाया जाता है तो उसपर निश्चित ही कार्रवाई की जाए परंतु जो दोषी नहीं है वो क्यों सजा भुगते।ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि शासन ने समय रहते मांगे नहीं मानी तो 3 सिंतबर से अनिश्चित कालीन आंदोलन राजधानी भोपाल में किया जावेगा। इस दौरान हर्षवर्धन सिंह नीमच , पारस वीरवाल सरवानिया महाराज , वीरेंद्र बागड़ी जावद ,मनोज कुमार खण्डवा , मानव खोकर , संजय कुमार नीमच , निलेश पंवार मंदसौर , शांतीलाल धाकड़ नीमच, सोना लोहार नीमच, सूरज राठौर नीमच , अजय जंयत अनुपपुर , लोकेंद्र सिंह बेतूल , कुलदीप सिंह बालाघाट , परमानंद धनगर नीमच सहित अन्य चयनित अभ्यर्थियों उपस्थित थे।

Top