नीमच। मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर प्रदेश के समस्त पटवारी अपनी 28 वर्ष पुरानी न्यायोचित मांगो हेतु आंदोलनरत है।जिसमे पूर्व में जिला कलेक्टर को संबोधित कर एक ज्ञापन प्रेषित किया गया था।ओर आंदोलन के दूसरे चरण में दिनांक 23-08-23 से 3 दिवस के लिए सामूहिक अवकाश पर रहे ओर दिनांक 26-08-2023 को भोपाल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।परन्तु मध्यप्रदेश शासन ने पटवारियों की मांगो की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।शासन की पटवारियों के प्रति उपेक्षा से व्यथित होकर मध्यप्रदेश के पटवारीयो द्वरा आंदोलन के तीसरा चरण प्रारम्भ किया गया।जिसमे दिनांक 28-08-2023 से प्रदेश के समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद /लैपटाप बंद हडताल पर चले गए।जिले के समस्त पटवारीयो द्वरा आज दिनांक 28 अगस्त सोमवार को अपना चार्ज बास्ते तहसील कार्यालय में जमा कराए है।और अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ करदी।