logo

विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ की हड़ताल का आज 6 ठा दिन सरकार को सद्बुद्धि देने किया सुंदरकांड का पाठ

नीमच। 2800 पे ग्रेड करने, और जब तक 2800 पे ग्रेड नहीं होती तब तक ग्रेड पे के बजाय पद के सापेक्ष समय मान वेतनमान का लाभ दिया जाने तहसीलदार नायब तहसीलदार सापेक्ष राजस्व निरीक्षक की नई पदोन्नति के अनुसार ही पटवारी को भी पदोन्नति दी जाए गृह भाड़ा अतिरिक्त हल्का यात्रा भत्ता कार्यालय भत्ता एवं अन्य विभागों के कार्य भत्तों में वृद्धि की जाए। जैसी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ प्रांतीय आवाहन पर 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है शनिवार को हड़ताल का छठा दिन था सरकार को सद्बुद्धि देने के उद्देश्य से नीमच जिले के पटवारी संघ ने जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर पर संगीत मय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष दिलीप चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 2800 पे ग्रेड सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के 19 हजार पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है शनिवार को हमारी हड़ताल का छठा दिन था और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए आज पटवारी संघ द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन यहां किया गया है हमारी मांगों को लेकर पूर्व में भी हमारे द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन आंदोलन रैली और ज्ञापन दिए गए परंतु अब तक कोई उचित निराकरण नहीं निकला जिसको लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश भर के सभी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हमारी हड़ताल से नामांतरण बटवारा सीमांकन जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र मूल निवासी प्रमाण पत्र सहित 56 विभागों में जो भी पटवारी के कार्य होते हैं सभी प्रभावित हो रहे हैं जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।

Top