नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देश पर नीमच नगर पालिका द्वारा सभी विभागों के सहयोग से नीमच कृषि उपज मंडी में हाथ ठेला चालक हम्माल तुलावटी टेंपो चालकों के लिए श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नीमच कृषि उपज मंडी में कार्य करने वाले विभिन्न व्यवसाय से जुड़े मजदूर पहुंचे श्रम विभाग और नगर पालिका के सहयोग से आयोजित शिविर में पंजीयन के उपरांत इन सभी मजदूरों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा ताकि उन्हें अपने जीवन यापन में मदद मिल सके इस आशय की जानकारी देते हुए नीमच कृषि उपज मंडी के हाथ ठेला हम्माल संघ के अध्यक्ष विनोद बनोधा ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा पूर्व में नीमच कलेक्टर को एक आवेदन दिया था कैंप आयोजित करने के लिए कहा गया था जिस पर कलेक्टर ने यह शिविर आयोजित किया है इस शिविर से सैकड़ों मजदूरों को लाभ मिलेगा उनके जीवन मैं सुधार आएगा। मनोहर मेहरोलिया मंडी स्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में जितने भी लाइसेंस होल्डर जिसमें हम्माल ऑटो चालक तुलावटी ठेला चालक है उनका श्रम विभाग द्वारा संबल योजना के तहत श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे 300 अधिक पंजीयन 5 बजे तक किए गए।