नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चंपी निवासी मृतका मोहनी बाई मेघवाल हत्याकांड के मामले में परिवार वालों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को पीड़ित परिजन मेघवाल समाज व आजाक संगठन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी के नाम एक आवेदन नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते को सोपा, जिसमें बताया गया कि मोहनी बाई पति कन्हैयालाल मेघवाल को दिनांक 28 अगस्त को घनश्याम पिता प्रकाश कुमावत निवासी चंपी एम एस सालवेज फैक्ट्री से दोपहर 1:00 बजे मोटरसाइकिल से लेकर निकला था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी फैक्ट्री में देखा जा सकता है और उसका गेट पास भी बनाया गया था वहीं अगले दिन सुबह 10:00 बजे के लगभग ग्राम जमुनिया खुर्द के लोगों ने सूचना थाने पर दी और मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा लाश की सूचना चंपी ग्रामीणों को भी दी जिस पर हम भी मौके पर पहुंचे थे वहां जाकर देखा तो मोहिनी बाई की लाश मौके पर थी और शरीर पर चोट के निशान भी थे।परिजनों व समाज जनों ने ज्ञापन में शंका जाहिर की है कि उक्त घटना को अंजाम देने में घनश्याम कुमावत के अतिरिक्त अन्य अपराधी भी शामिल है पुलिस द्वारा केवल घनश्याम को ही प्रकरण में मुख्य आरोपी बनाकर उसे जेल भेज दिया गया है और उसे रिमांड भी नहीं मांगा गया। इसी प्रकार युवा मेघवाल समाज संगठन ने भी उक्त मामले को लेकर ज्ञापन सोपा है जिसमें मृतीका मोहिनीबाई मेघवाल के परिवार वालों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को सजा की मांग की है।साथ ही दोषयो के घरो पर बुलडोजर चलाने की मांग की,इस दौरान महेश मेघवाल कालू लाल मेघवाल अशोक मेघवाल उदय मेघवाल प्रवीण मेघवाल मोहित मेघवाल विक्रम मेघवाल तुलसीराम मेघवाल राकेश जेवरिया सहित पीड़ित परिजन मौजूद रहे।