logo

अल्प वर्षा से फसलों को हुवा भारी नुकसान, जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने व मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने सोपे ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

नीमच। अल्प वर्षा से फसलों को इस वर्ष भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर किसान खासे परेशान है शनिवार को जीरन तहसील के किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अल्प वर्षा से फसलों को हुए भारी नुकसान के कारण जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने व मुवाइजा की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीम ममता खेड़े को सौप है जिसमें बताया गया कि संपूर्ण जिले में इस बार बहुत कम बारिश होने के कारण खरीफ की फसल सोयाबीन मूंगफली उड़द मूंग मक्का चावल सहित अन्य फैसले पकने से पूर्व ही सूख गई है एवं पीला मोजेक वायरस के कारण भी शत प्रतिशत फसले नष्ट हो गई है गत वर्ष अतिवृष्टि के कारण फसले नष्ट हो गई थी जिसका आज तक ना तो मुवाइजा  मिला है और ना ही फसल बीमा। गत वर्ष रवि की फसल पर भी शीत प्रकोप से नष्ट हो गई थी वर्तमान में खरीफ की फसल को बचाने के लिए सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं सारे जल स्रोत सुख चुके हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों के खेतों में खड़ी फसलों का सर्वे कराकर अल्प वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई हेतु फसल बीमा व मुआवजा की राशि शीघ्र प्रदान की जाए, एवं वर्ष का समय बीत चुका है फिर भी सामान्य से कम बरसात हुई है गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 40% की बरसात इस वर्ष हुई इस कारण जिले को सूखा घोषित किया जाए। किसानों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि समय रहते किसने की फसलों का सर्वे बीमा व मुआवजा नहीं दिया जाता है तो किसानों को मजबूर होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। ज्ञापन सोपने के दौरान नारू लाल रेगर शांतिलाल माली मुकेश पाटीदार बगदी राम रतन लाल मुकेश माली सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Top