सिंगोली(निखिल रजनाती)।इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में अधिकाधिक मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गत दिनों स्थानीय सीएम राइज शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में विभिन्न गतिविधियाँ सम्पन्न हुई।उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या किरण जैन ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा अपने माता पिता को पत्र लेखन,नारा/स्लोगन लेखन,मेहन्दी मांडन,रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर निर्माण,कबड्डी और रस्साकस्सी खेल गतिविधियों के साथ साथ ही मतदान करने की शपथ ली गई।उल्लेखनीय है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्लीन स्वीप कार्यक्रम के तहत सीएम राइज स्कूल में आयोजित गतिविधियों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस दौरान विद्यालय के स्टॉफ सदस्य और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।