नीमच। आम आदमी पार्टी के साथ किसानों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति, आप के संयोजक अरविद केजरीवाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को नीमच जिले में अल्प वर्षा के चलते फसलों में हुवे नुकसान का सर्वे व क्षेत्र को सुखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कर ज्ञापन सोपा है।हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि सम्पूर्ण जिले में इस बार बहुत कम बारिश के चलते खरीफ की फसल सोयाबीन, मुंगफली उडद,मुंग, मक्का, चवला आदी फसले पकने से पूर्व ही सुख गई व पीला मोजेक वायरस के कारण भी शत-प्रतिशत नष्ट हो गई है। गत वर्ष तीन साल से लगातार अतिवृष्टि के कारण फसले नष्ट हो गई थी जिसका आज तक न तो मुआवजा मिला और ना ही फसल बीमा और गत वर्ष रबी , खरिब की फसल पर भी शीत प्रकोप से नष्ट हो गई भावांतर योजना , बोनस के रुपय भी आज तक नही दिये थे। वर्तमान खरीफ की फसल को बचाने के लिए सिचाई भी नहीं कर पा रहे है क्योंकि सारे जल स्त्रोत रिक्त है। किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसलों का सर्वे करवाकर हुए नुकसान की भरपाई हेतु फसल बीमा व मुआवजा की राशि शीघ्र प्रदान की जावे व वर्षा का समय बीत चुका है फिर भी सामान्य से कम बरसात हुई है गत वर्ष की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत ही बारिश हुई है यह देखते नीमच जिले को सुखा ग्रस्त घोषित किया जाये।ज्ञापन में बताया कि यदि समय रहते किसानो के खेतो मे खड़ी फसलो का सर्वे नहीं किया और ना ही बीमा व मुआवजा दिया गया तो किसान मजबुर होकर आन्दोलन की राह अपनाएँगे जिसमे धरना आन्दोलन भूख हडताल किया जाएगा।इस दौरान तुलसिराम मेघवाल बालचद वर्मा इब्राहिम पठान, नदलाल पाटीदार उदयराम चौहान ,नविन कुमार अग्रवाल, रमेश गुर्जर,दिनेश गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।