logo

जन आशीर्वाद यात्रा को हरि झंडी दिखाने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नीमच दौरा प्रस्तावित, सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर एसपी सहित अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

नीमच। 4 सितंबर सोमवार को नीमच से निकलने वाली भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है प्रशासन को इसके संकेत मिलने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है शनिवार को जहां रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने नीमच पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी एसपी नवल सिंह के साथ दशहरा मैदान और हेलीपैड का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे वही आज रविवार को भी कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर और एसपी ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का नीमच आगमन दौरा प्रस्तावित है उनकी सुरक्षा व्यवस्था प्रोटोकॉल अलग है जेड प्लस सुरक्षा के साथ एनएसजी प्रोटेक्टिंग भी उन्हें मिली है और दिल्ली से स्पेशल टीम यहां पहुंची है हम सुरक्षा के हिसाब से इंतजाम कर रहे हैं और उसी का जायजा लिया गया है वही 9 00 की फोर्स रक्षा मंत्री की सुरक्षा में लगाई गई है एसपी ने बताया कि रक्षा मंत्री पहले हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से कीलेश्वर मंदिर पहुंचेंगे इसके बाद पूजा अर्चना कर वह सभा स्थल पहुंचेंगे इन सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स नियुक्त किया गया है रोड पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं और शहर में प्रवेश होने वाले मार्गों पर भी नाके लगाए गए हैं हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है बताया जा रहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अन्य केंद्रीय और प्रदेश सहकारी के मंत्री भी नीमच पहुंच रहे हैं।

Top