logo

संभाग स्तरीय बालक बालिका 19 वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, उज्जैन संभाग के जिलों की टीमों ने लिया भाग

नीमच। संभाग स्तरीय बालक बालिका 19 वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 4 सितंबर सोमवार को स्थानीय क्रमांक 2 मैदान परिसर में आयोजित किया गया।जिसमें उज्जैन संभाग के सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया है यहां से चयनित 18 खिलाड़ियों की टीम आगामी दिनों में अनूपपुर में होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेकर उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता संयोजक भारत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग स्तरीय बालक बालिका 19 वर्ष का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय क्रमांक 2 मैदान परिसर में किया जा रहा है इस टूर्नामेंट में उज्जैन संभाग के जिले रतलाम उज्जैन मंदसौर शाजापुर आगर देवास और नीमच की बालक वर्ग की टीम एवं बालिका वर्ग में पांच जिले नीमच मंदसौर शाजापुर देवास रतलाम के  चयनित टीमो ने भाग लिया है। इस टूर्नामेंट में अच्छे 18-18 खिलाड़ियों का चयन कर उज्जैन संभाग की टीम में चुना जाएगा। यह चयनित खिलाड़ी आगामी दिनों में अनूपपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।

Top