नीमच। मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर प्रदेश के समस्त पटवारी अपनी 28 वर्ष पुरानी न्यायोचित मांगो को लेकर आंदोलनरत है। और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिले के पटवारी संघ की हड़ताल का आज 8 वा दिन था आठवे दिन मंगलवार को जिले के पटवारीयो ने कलेक्टर कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाल यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति गानो व धुन के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई विधायक निवास पहुंची जहां पटवारीयो ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को तिरंगा भेंट किया। पटवारी संघ के सदस्य ने बताया कि जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक हमारी हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।