logo

सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री नयागांव से श्रमिकों की राशि वसूली जाने की मांग, श्रमिको ने कलेक्टर के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच। सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री नयागांव जिला नीमच में लगी मशीने व अन्य समान को श्रम न्यायालय मंदसौर से जारी आरआरसी की वसूली होने तक अन्यत्र ले जाने पर रोक व श्रमिकों के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रमिक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौप है जिसमें बताया गया कि सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री नयागांव जिला नीमच के विरुद्ध श्रम न्यायालय मंदसौर में बकाया वेतन मजदूरी के भुगतान हेतु प्रकरण पेश किया गया था जिसमें प्रार्थी गणों के पक्ष में आदेश पारित किए गए थे जिसके विरुद्ध फैक्ट्री मैनेजमेंट के द्वारा अपील पेश की गई माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा न्यायालय ट्रिब्यूनल का आदेश श्रमिकों के पक्ष में स्थिर रखा गया। फैक्ट्री मैनेजमेंट के द्वारा फैक्ट्री में लगी हुई मशीन व अन्य चल संपत्ति खोली जा रही है ओर कारखाना परिसर में बड़े-बड़े ट्रक ट्राले आकर खड़े हो गए हैं जिसमे कभी भी समस्त मशीन व चल संपत्ति अन्यत्र ले जाने वाले हैं यदि ऐसा हो गया तो प्रार्थी श्रमिकों को उनके वेतन भुगतान की राशि वसूलने में परेशानी हो सकती है क्योंकि सभी मामले 30 साल से लंबित है श्रमिक मुकदमो के दौरान वृद्धावस्था में पहुंच गए हैं यदि तत्काल प्रभाव से फैक्ट्री मैनेजमेंट को नहीं रोका गया तो सभी श्रमिक न्याय दान से वंचित रह जाएंगे एवं उनकी मेहनत की राशि खून पसीने की कमाई वेतन का भुगतान नहीं हो पाएगा।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सीसीई सीमेंट फैक्ट्री मैनेजमेंट से श्रमिकों की बकाया राशि दिलाई जाए ज्ञापन सोपने के दौरान बाबूलाल खारोल उदय राम रतन सिंह हरि सिंह नंदराम लोकेंद्र सिंह नटवर सिंह भंवर सिंह धूम्रपाल सिंह सहित अन्य श्रमिक मौजूद रहे।

Top