नीमच। अल्प वर्षा के चलते खरीफ की फसलों का फसल बीमा और मुआवजा की मांग के साथ जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम रेवली देवली के किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ही एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा है जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में अल्प वर्षा होने के कारण सोयाबीन मक्का मूंगफली सहित समस्त खरीफ की बोई गई फसले सूख गई है तथा कुवे नदी नाले तालाब सभी खाली पड़े हैं इसके कारण खेतों में सिंचाई नहीं की जा सकती ग्राम रेवली देवली डसानी पिपलिया नाथावत बीजलवास बामनिया कानाखेड़ा पिपलोन सोनीगरा निपानिया आदि समस्त गांव में किसने की फसले पूरी तरीके से सुख चुकी है और नष्ट हो गई है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि अवीलंब बिना सर्वे करा कर किसानों को फसल मुआवजा व बीमा की राशि प्रदान कर जिले को सूखा घोषित किया जाए। दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर मोवाइज राशि प्राप्त नहीं होती है तो मजबूर होकर किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा।ज्ञापन सोपने के दौरान मन्नालाल नागदा विनोद नागदा मोहनलाल नागदा दीपक नागदा परसराम नागदा घनश्याम नागदा सुंदरलाल नागदा सहित कई किसान मौजूद रहे।