नीमच। अल्प वर्षा के चलते जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने एवं मुआवजा व फसल बीमा की राशि दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के ग्राम चौथ खेड़ा जमुनिया खुर्द रावत खेड़ा रावण रुंडी क्षेत्र के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौप जिसमें बताया गया कि वर्तमान में जिले में सामान्य से कम वर्षा होने व अभी की स्थिति देखकर जिस प्रकार से किसानों की फसले सूख रही है उसको ध्यान में रखते हुए किसानों को राहत देने हेतु जिले को जल्द से जल्द सूखाग्रस्त घोषित किया जाए और अल्प वर्षा के चलते खेतों में लगी सभी फैसले पूरी तरीके से सूख चुकी है जिसका सर्वे करा कर तत्काल शासकीय योजना के अंतर्गत फसल मुवाइजा व बीमा की राशि प्रदान की जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान सीताराम गुर्जर किशन गुर्जर राधेश्याम प्रताप सिंह भीम सिंह तंवर मुकेश गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।