logo

शासकीय भूमि को लेकर बन रही विवाद की स्थिति, एक पक्ष ने कब्जा हटाने तो दूसरे पक्ष ने कब्जा काबिज रखने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले की सिंगोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कंवर जी खेड़ा में स्थित लगभग चार बीघा शासकीय भूमि को लेकर दो समाजों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है उक्त मामले को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों के सदस्य अलग-अलग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी अपनी ओर से कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायती पत्र सोपा है जिसमें एक पक्ष ने बताया सिंगोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कंवर जी खेड़ी में शासकीय खेल मैदान जो की शासकीय माध्यमिक विद्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज है उक्त भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा शासकीय योजना में पौधारोपण कर उस पर अपना आधिपत्य कर लिया है और अब मेघवंशी समाज के लोग उस पर जबरन का अतिक्रमण कर कब्जा करना चाहते हैं जबकि उक्त भूमि शासकीय होकर खेल मैदान के लिए है गांव के युवकों द्वारा चंदा एकत्रित कर भूमि पर बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया था परंतु अब उक्त समाज के लोगों द्वारा इस शासकीय भूमि पर किसी को भी जाने नहीं दिया जाता।ज्ञापन मांग की गई है कि मेघवंशी समाज के लोगों का खेल मैदान की भूमि से कब्जा हटाया जाए। इसी प्रकार मेघवंशी रेगर व अन्य समाज के सदस्य भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भी अपनी ओर से एक ज्ञापन कलेक्टर की जनसुनवाई में दिया है जिसमें बताया गया कि ग्राम कंवर जी खेड़ी में सभी समाज के लोगों द्वारा मिलकर सार्वजनिक सराय बनाने हेतु भूमि पर कब्जा किया था जिस पर धाकड़ समाज के लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया। वर्तमान में शमशान भूमि के पास ही शासकीय भूमि स्थित है उस पर नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा हमें पौधे लगाने और उन्हें वृक्ष बनाकर फल प्राप्त करने तक की सहमति पंचायत द्वारा दी गई थी वर्तमान में इस भूमि पर छायादार और फलदार पौधे वृक्ष का रूप ले चुके हैं इस भूमि को धाकड़ समाज व अन्य समाज के लोग हड़पने की नीयत से खेल मैदान की भूमि बात कर वहां से हमें हटाना चाहते हैं और हरे वृक्ष काटना चाहते हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि यह भूमि शासकीय होकर उसे पर बड़ी मेहनत से हम लोगों ने हरे वृक्ष लगाए हैं ताकि गांव में हरियाली बनी रहे ऐसे में उक्त भूमि खेल मैदान के लिए न देते हुए उसे पर हमारा कब्जा काबिज रखा जाए।

Top