नीमच। सोयाबीन एवं अन्य फसलों के अफलन अल्प वर्षा नुकसान का सर्वे कराकर फसल बीमा एवं मुआवजा प्रदान करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्राम विसलवास सोनिगरा व रामपुरिया के ग्रामीण कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा।जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत विसलवास सोनीगरा एवं रामपुरिया पटवारी हल्का नंबर 26 में बारिश नहीं होने से सोयाबीन अफलन अल्प वर्षा नुकसान एवं अन्य फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है हम सभी किसान मांग करते हैं की फसल का सर्वे कर फसल का उचित मुआवजा तथा फसल बीमा अति शीघ्र दिया जाए ज्ञापन सोपने के दौरान कांग्रेस नेता तरुण बाहेती, भगत वर्मा,बलवंत सिंह सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह महेंद्र सिंह विजय सिंह कंवरलाल दुर्गा शंकर सेन चैन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।