logo

कांग्रेस नेता ने दिया ज्ञापन

जावरा। नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध होडिंग हटाने की मुहिम में कुछ दुकानदारों को टार्गेट बनाते हुए... बिना कुछ नोटिस दिए ना चेतावनी दी ना एनाउसमेंट कराया एकदम से टार्गेट करते हुए अतिक्रमण की करवायी की साथ ही अभद्र व्यावहार करते हुए तू तुकार से बदतमीजी की गई थी उसी सन्दर्भ में आज उक्त कर्मचारी के खिलाफ करवाई के लिए एक आवेदन आज नगर पालिका परिषद एवं SDM ऑफिस मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी CMO मैडम,अध्यक्ष प्रतिनिधि यूसुफ जी कड़पा,श्रीमान SDM महोदय को तुरंत करवायी करने के लिए दिया गया!

Top