logo

अरनियाकुमार आंगनवाड़ी केंद्र पर अयोजित हुई चुनावी पाठशाला, मत का महत्व समझाकर दिलाई शपथ 

नीमच। शहर के समीपस्थ गांव अरनियाकुमार में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर चुनावी पाठशाला के साथ साथ अन्य कई विभिन्न कार्यक्रम आगनवाड़ी कार्यकर्ता हंसा माली के नेतृत्व मे आयोजित किए जा रहे है । चुनावी पाठशाला मेअरनियाकुमार की महिलाओ ने और उनके बच्चों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया। पाठशाला करीब दो घंटे तक चली, जिसमे महिला एव बालविकासविभाग की सेक्टर सुपरवाइजर दीपिका मसीह व ग्राम पंचायत सचिव गिरिराज जाट ने महिलाओ को मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया। और महिलाओ मे मत का उपयोग करने के दौरान उत्पन होने वाली भ्रांतियों को भी दूर किया। और उसके पश्चात महिलाओ व उनके बच्चों को अपने परिवार के साथ सत–प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम को आगनवाड़ी कार्यकर्ता हंसा माली ने भी संबोधित किया, श्रीमति माली ने महिलाओ से कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का हमेशा उपयोग करना चाहिए ।और देश के एक जागरुक नागरिक होने का परिचय देना चाहिए। पाठशाला के पश्चात केंद्र पर पोषण दिवस भी मनाया गया। जिसमे आहार से रंगोली बनाई गई,और महिलाओ को पौष्टिक आहार के सेवन का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रसम अदा कि गई। जिसमे गर्भवती महिलाओ को मुंह मीठा करवाकर पुष्पमाला पहना कर सम्मान किया गया। जिसके बाद गर्भवति माताओं को पोषण आहार सहित अन्य उपयोगी सामग्री आंगवाड़ी केंद्र की ओर से वितरित की गई। कार्यक्रम में गुप्त दानदाता के सहयोग से फल फ्रूट भी उपलब्ध करवाए गए,जिनका वितरण गर्भवती माताओं सहित गांव की बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं और उनके बच्चों को किया गया। कार्यक्रम में गांव की लाडली बहना योजना की प्रभारी शालू कैथवास ने भी महिलाओं से चर्चा की,और शासन की योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान आंगनवाड़ी सहायिका टीना मीना सहित गांव की अन्य कई महिलाएं एव गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Top