logo

कर्मचारियों के स्थानीय पद निर्धारण व मानदेय की मांग को लेकर नल जल चालक भृत्य संगठन ने सोपा ज्ञापन

नीमच। मध्य प्रदेश ग्रामीण पंचायत में कार्यरत नल जल चालक भृत्य  कर्मचारियों के स्थानीय पद निर्धारण व मानदेय की मांग को लेकर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत प्रदेश स्तरीय प्लंबर एवं नल जल चालक व भृत्य संगठन द्वारा शुक्रवार को रैली निकाल प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सोपा।जिसमे बताया गया कि म.प्र. ग्रामीण विकास ग्राम पंचायतों में कार्यरत कर्मचारी नल चालक व भृत्य विगत 25 से 30 वर्षो से पुरी ईमानदारी से कार्य करते चले आ रहे हैं परन्तु इसके अवेज में ग्राम पंचायत द्वारा हमें अलग-अलग मानदेय दिया जाता है। किसी को प्रतिमाह दो हजार, तीन हजार व चार हजार के मान से मानदेय दिया जाता है और वो भी समय पर नहीं दिया जाता है। इसमें इस मंहगाई के युग में हमारा परिवार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि हमारा पद प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासन द्वारा निर्धारित किया जावे और हमें म.प्र. शासन के वित्तीय कोश से प्रत्येक माह की 5 तारीख तक हमारा भुगतान किया जावे।अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम नल चालक व भृत्य कर्मचारी अनिश्चित काल की हड़ताल करेंगे। बता दे की मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत प्रदेश स्तरीय प्लंबर एवं नल जल चालक संगठन द्वारा शुक्रवार को गांधी वाटिका में एकत्रित होकर यहां से पैदल रैली निकाली गई यह रैली गांधी वाटिका से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया था ज्ञापन सोपने के दौरान ओम प्रकाश माली घनश्याम मालवीय जिला अध्यक्ष बंसीलाल खारोल उपाध्यक्ष रघुनंदन माली वजराम मीणा प्रकाश बैरागी रामचंद्र बैरागी प्रेमलाल भील तुलसीराम बैरागी बाबूलाल माली शाहिद बड़ी संख्या में नल जल चालक कर्मचारी मौजूद रहे।

Top