logo

करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत के मामले में परिजनों ने शव रख एसपी कार्यालय के सामने किया चक्का जाम

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लासूर निवासी मंजू बाई पति अनिल गायरी उम्र 35 वर्ष की खेत पर काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी।बता दे कि महिला ग्राम बराड़ा में अपने पति के साथ खेत पर काम करने गई थी। जहा मंजू बाई खेत पर कम कर रही थी इसी दौरान खेत पर टूटे हुए तार में करंट का प्रवाह शुरू हो गया था जिस कारण वह करंट की चपेट में आ गई। घटना के तुरंत बाद मंजू बाई को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू की है वही पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे थे जहाँ घटना को लेकर सज्जन सिंह चौहान ने आक्रोश जताते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी उधर ग्रामीणों में भी घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा गया।आक्रोशित ग्रामीण पीएम के पश्चात महिला के पार्थिव शरीर को लेकर एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे।जहाँ नाराज ग्रामीणों ने नारे बाजी करते हुवे मांग की है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।इस दौरान ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्काजाम भी कर दिया। जाम की सूचना पर एडिशनल एसपी सहित पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुचे ओर परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश देकर मार्ग जाम खुलवाया गया।ग्रामणो के साथ परिजनों का कहना था कि विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही हैं जिसके कारण महिला की मौत हुई है ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए साथ ही मंजू बाई के बच्चे को नौकरी व मुवाइजा प्रदान किया जाए। जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई और निराकरण का आश्वासन दिया जिसके बाद नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने चक्का जाम खोला।

Top