नीमच।नीमच जिला चिकित्सालय में शनिवार को जिला क्षय केंद्र नीमच पर टी बी मुक्तभारत अभियान की वर्षगांठ का अयोजन किया गया। बता दे को आज ही के दिन 9 सितंबर 2022 को टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टी बी मरीजो को फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। इसी कड़ी में आज भी जिला क्षय केंद्र पर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 10 टी बी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। वर्तमान में जिले में कलेक्टर एवम विभिन्न स्वयं सेवी संसथाओ के मांध्यम से 725 से अधिक टी बी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया जा चुका है। कलेक्टर के निर्देशन एवम जिला पंचायत अधिकारी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चला कर शेष बचे टी बी मरीजों को भी फूड बास्केट वितरण किया जायेगा।इस दौरान जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. बी . एल सिसोदिया सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटिल जिला क्षय अधिकारी डॉ मनीष यादव टी बी स्टाफ, केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से सचिव जय राम परेश गट्टानी सत्यदेव शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।