नीमच। खरीफ सीजन 2023 अल्पवर्षा से फसलो में हुवे नुकसान का मुवाइजा,व बीमा राशि प्रदान करने की मांग को लेकर दो गाव जावी व पीपलोन के किसान सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम विज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सोपा,जिसमे बताया गया कि मौजा ग्राम जावी ओर पीपलोन तहसील नीमच में खरीफ सीजन 2023 में अल्पवर्षा से फसलो को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानी में चिंता व्याप्त हो रही है अभी तक कोई भी अधिकारी किसानो के खेत तक नही पंहुचा है और किसानो की फसल नुकसानी की कार्यवाही के लिए अभी तक कोई ठोस निर्णय नही लिया गया है अब सर्वे के लिए कुछ भी नही बचा है क्योकि पिछले कई दिनों से वारिश न होने के कारण फसलो में दाना नही पड़ा है और फसले चोपट हो गयी है मानसून की बेरुखी ने किसानो की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है,अगर सरकार किसानी की और ध्यान नही देती है तो कई किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जायेंगे, पिछले सालो में भी किसानो के साथ फसल बिमा को लेकर छल हुआ है जिसमें एक ही हल्का नम्बर के आधे किसान बीमा राशि से वंचित हो गये है।किसान शांति बनाये रखता है इसलिए उसने पिछले बिमा राशि पर ध्यान नही दिया लेकिन वर्तमान में फसलो को भारी नुकसान हुआ है इसलिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाया जाये और बिना विलम्ब और बिना सर्वे के उचित मुआवजा एवं फसल बिमा किसानों को दिया जाकर रहत प्रदान की जाये।