logo

आम आदमी पार्टी का खेतों में भ्रमण, मुवाएजे की मांग

नीमच। नीमच विधानसभा के जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भीमपुरा मे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी सोयाबीन और अन्य फसलो का जायजा लेने पहुंचे ।ग्राम के किसान विनोद रावत, डाडमचंद,मांगीलाल रावत,नाहरसिंह बोतलों ,जमनालाल रावत और कई उपस्थित किसान बंधुओ के खेतो मे खड़ी सोयाबीन फसल को देखा जो की अल्प वर्षा के कारण पूर्ण रूप से सुखकर नष्ट हो चुकी हे।ओर 100% नुकसान हो गयाहै।आम आदमी पार्टी   शासन प्रशासन से मांग करती है कि पटवारी , गिरदावर को किसानो के खेतो मे पहुचाया जाएऔर मोका मुआयना कर तत्काल मुआवजा, एवं  बीमा कंपनियों से फसलबीमा दिलाया जाए। इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष तुलसीराम मेघवाल ,विधानसभा प्रभारी नरेंद्रकुमार पाटीदार ब्लॉक प्रभारी भगत राम भाणेज बाबूलाल गायरी शांतिलालसोलंकी वकील किसान मांगीलाल रावत, किशनलाल,जमनालाल,लक्षमीचंद,नाहर सिंह,डाडमचंद ,नानालाल, रमेश, चमनलाल, लाल राम, विनोद बोतलाल दशरथ, हीरालाल रावत मीणा पटेल और ग्राम के कई किसान उपस्थित थे ।सभी ने शासन प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की है ।

Top