नीमच। मंगलवार को ग्राम डुंगलावदा के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह चौरडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायक तहसीलदार कविता कड़ेल को सोपा जिसमें उन्होंने बताया कि वह समस्त ग्रामवासी ग्राम डूंगलावदा के निवासी हैं और खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं ग्राम डुंगलावदा की भूमियों से लगा हुआ ग्राम वासियों के अपनी भूमियों पर ग्राम डुंगलावदा से कनावटी जाने वाली मुख्य सड़क नीमच नसीराबाद की डामर सड़क होकर शराब की दुकान के आगे से मुड़कर किसानों के खेत तक रुढ़ीगत रास्ता है जिससे होकर सभी किसान अपनी कृषि भूमियों तक पहुंचते हैं और खेती करते हैं और किसानों के खेत तक जाने के लिए एकमात्र रास्ता यही है विगत 9 सितंबर को उक्त एकमात्र रास्ते पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह चौरडिया पिता फतेह सिंह चौरडिया निवासी सीआरपीएफ रोड बांग्ला नंबर 48 के द्वारा पत्थर डालकर रास्ता बंद कर दिया गया जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया और ग्रामीणों द्वारा रघुराज से पत्थर हटाने को लेकर भी निवेदन किया गया परंतु आज दिनांक तक उक्त मार्ग से पत्थर नहीं हटाए गए, जिसके कारण किसानों को खेतों पर आने-जाने हेतु परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अब रघुराज सिंह चौरडिया द्वारा धमकी दी जा रही है कि मुझे पत्थर हटाने को कहा गया तो मैं तुम्हारे ऊपर एससी-एसटी के मुकदमे दर्ज करवा दूंगा ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त व्यक्ति से मार्ग से पत्थर हटवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम वासी उदय लाल गुर्जर गोपाल गुर्जर मनोहर गुर्जर विकास गुर्जर रामलाल गुर्जर हीरालाल गुर्जर मोतीलाल गुर्जर ओमप्रकाश गुर्जर राधेश्याम धनगर तेजराम धनगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।