logo

माताजी के मंदिर के सामने से पेशाब कर हटाने की मांग, ग्राम चंद्रपुरा के ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले की रामपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम चंद्रपुर निवासी ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने माता जी के मंदिर के सामने बने पेशाब घर को हटाने की मांग के साथ एक ज्ञापन कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रेक्षित किया है जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम चंद्रपुरा में सेंट्रल बैंक के सामने रोड के पास माताजी के मंदिर के सामने पेशाब कर बना हुआ है जिससे मंदिर आने जाने वाले लोगों को पेशाब घर होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है पेशाब घर होने के कारण मंदिर क्षेत्र में बदबू फैलती है ओर माता बहनों को भी आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है उक्त पेशाब घर को हटाने हेतु ठहराव प्रस्ताव भी 28 जनवरी 2023 को पारित किया गया था परंतु उक्त मामले में भी ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण ग्राम वासियो में आक्रोश है दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त मंदिर के सामने से पेशाब घर हटाकर वन विभाग की चौकी के पास पेशाब घर का निर्माण करवाया जाए। ज्ञापन सपना के दौरान भगत राम मुंडोतिया भेरूलाल खाटकी हस्तीमल खटकी मोहनलाल तावड़ बाबूलाल खाटकी रामचंद्र दीपा लालू राम गणक सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

Top