नीमच। विनियमित सफाई कर्मचारियों को पदपूर्ति से नियमित किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन द्वारा मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक मांग पत्र प्रेषित किया है जिसमें बताया गया कि नगर पालिका नीमच में रिक्त पदों से पूर्ति विनियमित सफाई कर्मचारी को नियमित किया जाना है और उक्त आशय के सभी अधिकार नगर पालिका सीएमओ को दिए गए हैं इस मामले को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सीएमओ को आवेदन और निवेदन भी किए गए परंतु सीएमओ द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दिए गए ज्ञापन में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने तीन दिवस के भीतर कर्मचारियों को पदपूर्ति से नियमित करने की मांग की है अन्यथा तीन दिवस के बाद कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश सहित अन्य प्रकार से आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।