नीमच। जिले की जनपद पंचायत मनासा के अंतर्गत आने वाले ग्राम आतरी बुजुर्ग में स्कूल एवं खेल मैदान हेतु भूमि आवंटित कर बाउंड्री वॉल निर्माण करने आतरी उप स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक दवाई की उपलब्धता करवाने एवं आतरी पंचायत के गांव खेड़ा माजरा को शासकीय रूप से खेड़ा आतरी के रूप में राजस्व एवं आबादी गांव बनाने के विषय को लेकर तीन अलग-अलग ज्ञापन कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रेषित किए गए।जिसमें बताया गया कि गांव आतरी बुजुर्ग में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल वर्षों से संचालित है लेकिन गांव क्षेत्र में स्कूल के लिए कोई भूमि आवंटित नहीं की गई है यदि भविष्य में गांव में स्कूल भवन स्वीकृत होती है तो शासकीय स्कूल हेतु भूमि आवंटित कर उसे भूमि का बाउंड्री वॉल निर्माण भी कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा केवल शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों एंटी वेनम एवं एंटी स्नेक दवाई उपलब्ध कराई जाती है और ग्रामीण मैदानी क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी वेनम के टीके तक नहीं होते जबकि अधिकतर जहरीले जीवों के केस ग्रामीण क्षेत्रों में ही आते हैं ग्राम आतरी स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी वेनम दवाई की उपलब्धता तत्काल कार्रवाई जाए। वही ग्राम आतरी पंचायत के गांव खेड़ा आतरी को आज तक शासकीय रूप से गांव की मान्यता नहीं दी गई है खेड़ा गांव का आज तक आतरी पंचायत के एक गांव के रूप में ऑनलाइन रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है और ना ही राजस्व रिकॉर्ड में गांव का नाम दर्ज है जिसके कारण गांव में किसी भी प्रकार की शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत के गांव खेड़ा माजरा को अविलम्ब शासकीय रिकॉर्ड में गांव की मान्यता दी जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान सरपंच बिल्लू प्रसाद दिनेश गिरी अनमोल बारोट हरीश राठौर पदम जैन भागीरथ माली शिव प्रसाद गुर्जर मुकेश परिहार अर्जुन भील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।