logo

स्वीकृत बाणदा बांध को निरस्त करवाने की मांग, आदिवासी संगठन व ग्रामीणो ने अर्द्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन, सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले की सिंगोली तहसील में स्वीकृत बाणदा बांध को निरस्त करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को आदिवासी संगठन व ग्रामीणो ने कलेक्टर कार्यालय पहुच अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कपेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर राजेश साह को सोपा जिसमे बताया गया कि शासन की योजना अनुसार ग्राम बाणदा में बांध बनाना स्वीकृत हुआ है,यह हमारी बिना सहमति से हुआ है आपाल कालीन ग्राम सभा ग्राम पंचायत के चोपाल पर रखी गई थी जिसमें पुरी ग्राम सभा पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित हुवे व बांध के विषय में चर्चा कर यह बात रखी गई की स्वीकृत बांध को निरस्त किया जाये।बाणदा बांध परियोजना से लगभग 1000 से ज्यादाआदिवासी परिवार प्रभावित होंगे, हमारी कृषि भूमि व गांव के अनेक मकान व सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थान ओर मवेशी पालने हेतु भूमि डूब क्षेत्र में चली जाएगी, जो कि हम देने के लिये तैयार नही है। शासन के अधिकारीयों द्वारा ग्रामीणजनों पर दबाव बनाया जा रहा है। जो असवेंधानी है।यदि 10 दिन के अन्दर बाणदा बांध परियोजना निरस्त करने का निर्णय नही लिया जाता है तो सर्व आदिवासी समाजा द्वारा महा आन्दोलन किया जावेगा जिसकी जवाबदारी शासन की रहेगी।ग्राम वासीयों के भरण पोराण का एकमात्र जरीया है हमारी भूमि जिस पर हम ग्राम वासी खेती करके अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते है,अगर हमारी भूमि डूब क्षेत्र में आ जायेगी तो हम सभी ग्रामवासीयो को भूखे मरने की नौबत आजाएगी।इसके अतिरिक्त दो ज्ञापन और 20 रुपए का जिसमें अल्प वर्षा के चलते फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा वह गांव की सड़क निर्माण की मांग भी की गई। ज्ञापन सोपने के दौरान समस्त आदिवासी ग्रामीणजन ग्राम पंचायत बाणदा ग्राम-बाणदा, झोपड़िया, जेतलिया के आदिवासी मोजूद रहे।

Top