सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली से 2 किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत धनगांव अंतर्गत ग्राम तुरकिया कालबेलिया बस्ती में सार्वजनिक सड़क,शौचालय,स्ट्रीट लाइट व प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने बाबत् 15 सितम्बर शुक्रवार को एक ज्ञापन यहाँ के रहवासियों द्वारा धनगांव पंचायत कार्यालय में सचिव बालकिशन धाकड़ को दिया गया जिसमें बताया गया कि हम ग्रामवासी कालबेलिया बस्ती तुर्किया को शासन से मिलने वाली समस्त प्रकार की योजना जैसे सड़क,नाली,प्रधानमंत्री आवास व अन्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है न ही पंचायत कोई सुविधा के लिए प्रयास कर रही है।निवेदन किए जाने पर ग्राम पंचायत धनगांव के सरपंच व सचिव निष्क्रिय भूमिका निभा रहे हैं।न ही आरटीआई के आवेदन ले रहे हैं न ही किसी प्रकार की जानकारी देते हैं,ऐसे में गांव तुरकिया कालबेलिया बस्ती के लोग गंदी गलियों में रहने को मजबूर हो रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री के आवास पास नहीं कर रहे हैं,न गली में स्ट्रीट लाइट है और न ही गांव तुरकिया कालबेलिया बस्ती में शौचालय की व्यवस्था है।गांव की महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर हैं जबकि सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन ग्राम तुरकिया के कालबेलिया बस्ती में आज दिनांक तक कोई सुविधा नहीं है।अतः श्रीमान से निवेदन है कि ग्राम तुरकिया के कालबेलिया बस्तीवासियों को न्याय व सुविधा प्रदान कर ग्राम तुरकिया के कालबेलिया बस्ती में नाली,सड़क,आवास व सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास व शौचालय की व्यवस्था कर ग्रामवासियों की सहायता की जाने की कृपा करें।इस मौके पर सुरेशनाथ,टीकमनाथ,अजयनाथ,आकाशनाथ,प्रकाशनाथ,विक्रम,शंभू ,सागर,विजय,धनराज,मुकेशनाथ,गोलू ,किशन,विनोद,आकाश सहित कालबेलिया बस्तीवासी उपस्थित थे।