logo

सिंगोली क्षेत्र की उपेक्षा पर भड़का बालक, मंत्री सकलेचा को लिया आड़े हाथों। वीडियो हुआ वायरल

नीमच। मप्र में चुनावी माहोल अलग ही रंग में है जहाँ चाहे कांग्रेस हो चाहे भाजपा दोनों ही पार्टिया अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है और प्रदेश के बड़े नेताओं का आवागमन भी लगा हुवा है।और योजनाओ के रूप में प्रलोभन देने का कार्य भी जारी है।इन सब के बीच नीमच जिले की सिंगोली तहसील में नेताओ से नाराज मासूम बालक का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे उसने कांग्रेस और बीजेपी के नेताओ को आड़े हाथ लिया है।वीडियो में बालक  जिन की बात कर रहा है वे इस समय क्षेत्र के विधायक ही नहीं बल्कि शिवराज सरकार में मंत्री भी है जी हां ये जो बच्चे का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये प्रदेश के अंतिम छोर पर बेस नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली का है जहा का निवासी ये बच्चा हिमांशु बावेल है जो की अपने क्षेत्र की उपेक्षा से इतना आक्रोशित है की एक सुर में अपने क्षेत्रीय नेताओ को जमकर खरी खरी कहता दिखाई दे रहा है। हिमांशु अपने विधायक जो की मंत्री भी है ओम प्रकाश सखलेचा तक को नहीं छोड़ रहा ये साफ साफ कहता दिखाई दिया की वे आते है सिंगोली में और जावद की बात को लेकर भाषण दे जाते है।वीडियो में देखा व सुना जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपने नेताओ से किस तरह चिड़ा हुआ है वो नेताओ को तो खरी खरी सुना ही रहा है पर वो ये भी जनता है की उसे वोट डालने का अधिकार नहीं है लेकिन वो अंत में ये कहता भी दिखाई दिया की उसे बोलने से कोन रोक सकता है उसे बोलने का अधिकार तो है।

Top