logo

अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सिंगोली।तहसील क्षैत्र के ग्राम रघुनाथपुरा में नाले के पास स्थित मवेशी मरघट और चरनोई भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने की माँग को लेकर ग्रामीणों द्वारा 30 दिसम्बर गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया।तहसीलदार के नाम दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रघुनाथपूरा में रिक्त शासकीय भूमि जिसका वर्षों से मवेशी मरघट और चरनोई भूमि के रूप में उपयोग हो रहा था।उक्त भूमि पर सिंगोली निवासी एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है,ऐसे में मृत मवेशियों के निस्तारण के लिए गांव के आसपास कोई रिक्त भूमि नहीं बची है।मजबूरन मृत मवेशियों को ग्रामीण गांव के बाहर ही फैंक देते है जिससे गांव के आसपास का वातावरण दूषित होता है और लोगों में बीमारियों का भय बना रहता है इसके अलावा मृत मवेशियों के गांव के आसपास फेंके जाने पर विवाद हो रहे हैं और ग्रामीणों में आपस में तनाव की स्थित उत्पन्न हो रही है।इस मामले में ग्रामीण शिवलाल धाकड़ ने बताया कि गांव की भूमि पर हुआ अतिक्रमण विवाद की जड़ है इसलिए हम समस्त ग्रामवासियों ने आपसी विवाद को खत्म करने के लिए मवेशी मरघट और चरनोई भूमि के अतिक्रमण को हटवाने के लिए सिंगोली तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।शिवलाल धाकड़ ने बताया अतिक्रमण की गई भूमि के पास ही शासन द्वारा हाल ही में विशाल गौशाला का भी निर्माण करवाया गया है ऐसे में मवेशियों के चरने के लिए चरनोई भूमि का होना जरूरी है लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं ने मवेशियों के लिए चरनोई भूमि को भी रिक्त नहीं छोड़ा है।उक्त भूमि पर सिंगोली सहित आसपास सीमावर्ती राज्य राजस्थान के लोगों ने भी कब्जा कर लिया है।सिंगोली तहसीलदार देवेन्द्र कछावा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्दी ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे।ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों में शिवलाल धाकड़,कंवरलाल,नंदलाल,शिवा,मांगीलाल धाकड़,राजेशकुमार, सुरेशचंद,शोभालाल,शंकरलाल, मनोज कुमार,अशोक कुमार, ओमप्रकाश,गोपाललाल प्यारचंद और जगदीशचंद धाकड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Top