logo

विद्युत कंपनी आउटसोर्स श्रमिको ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन

नीमच। म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि., नीमच वृत्त अंतर्गत पदस्थ सभी आउटसोर्स श्रमिकों द्वारा मंगल वार को मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन विधायक दिलीप सिंह परिहार को सोपा जिसमे बताया गया किम.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. में आउट सोर्स कर्मचारियों को संविलियन किया जाए, साथ ही विगत 12 वर्षो से लगातार कार्य करने के पश्चात भी सम्मानजनक मानदेय का लाभ नही दिया जा रहा है एवं श्रमिको की विद्युत दुर्घटना पर भी कोई नीति नही बनाई गई है जिसका उचित समाधान कीया जाए।ज्ञापन सोपने के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मनीष नागदा, पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ, इंदौर के क्षेत्रिय सचिव राजमल व्यास एवं वृत्त केकार्यकारी अध्यक्ष शंभुप्रसाद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य नितीन साहू एवं आउटसोर्सकर्मी रमेश गरासिया, सौरभसिंह चौहान, अनुपसिं गेहलोद, हेमन्त नागौरी, दीपक शर्मा, रामाशीष चौहान,जयदीपसिंह चौहान, दीपक मेहरा, कु. वैशाली देवड़ा, नंदनी शर्मा, सारिका  सहित अन्य उपस्थित थें।

Top