logo

जनसुनवाई में उठा मुद्दा विगत 10-12 वर्षों से ब्लड बैंक का लाइसेंस नहीं हुआ रिन्युअल, कैसे दर्ज होगा वर्ल्ड ऑफ गिनीज बुक में नाम

नीमच। जिला चिकित्सालय में संचालित हो रहा रेड क्रॉस ब्लड बैंक का पिछले 10 से 12 वर्षों से लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में वर्ल्ड ऑफ गिनीज बुक में ब्लड बैंक का नाम दर्ज होने में समस्या खड़ी हो सकती है उक्त मामले को लेकर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक जागरूक नागरिक गिरजा शंकर परिहार द्वारा यह मुद्दा उठाया गया।जिसमें उसने एक पत्र भी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है प्रस्तुत आवेदन में बताया गया कि नीमच जिला चिकित्सालय में संचालित हो रहे ब्लड बैंक का पिछले लगभग 10 से 12 वर्षों से लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हुआ है पहले ब्लड बैंक रेड क्रॉस के अंतर्गत संचालित होता था परंतु अब शासकीय होकर उसका संचालन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है वहीं 31 अगस्त 2022 से ब्लड बैंक रेड क्रॉस के अंतर्गत था परंतु वर्तमान में इसका रिन्यूवल भी नहीं हुआ है दिए गए आवेदन में रेड क्रॉस ब्लड बैंक के रिन्यूवल और ट्रांसफर की कार्रवाई की मांग की गई है आवेदन के साथ गिरिजा शंकर परिहार ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी भी प्रस्तुत की है जिसमें बताया गया है कि नीमच जिले में वर्ष 1997 से 31 अगस्त 2022 तक ब्लड बैंक रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित किया जा रहा था जिसका लाइसेंस 31 दिसंबर 2022 तक था जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से ब्लड बैंक संचालित किया जा रहा है उसके बाद रिन्यूएवल और ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी है दिनांक 2 अगस्त 2023 से 9 अगस्त 2023 के बीच विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच को भेजी गई जानकारी न्यायालय से संबंधित होने के कारण उसकी जानकारी देना संभव नहीं बताया गया। ऐसे में नीमच ब्लड बैंक का गिनीज बुक में नाम दर्ज होने में समस्या खड़ी हो सकती है। बता दे की नीमच जिले में विगत दिनों कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में वृद्ध स्तर पर रक्तदान शिविर लगाए गए थे जिसमें करीब 6500 से अधिक यूनिट रक्तदान भी जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ था।

Top