logo

प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में दोषी महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग, पीड़ित परिवार ने लोधी समाज जनों के साथ सोपा ज्ञापन

नीमच। बीते दिनों नीमच जिला चिकित्सालय में बघाना निवासी 26 वर्षीय महिला नीलम पति राहुल लोधा की प्रसव के दौरान मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया साथ ही महिला चिकित्सक डॉक्टर सुजल गुप्ता पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुवे विरोध प्रदर्शन किया था उक्त मामले को लेकर आज मंगल वार को पीड़ित परिवार लोधा समाज व कांग्रेस नेता उमराव गुजर,हरगोविंद दीवान,वार्ड पार्षद शशि कल्याणी के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे जवानों ने एसपी अमित कुमार तोलानी के नाम एक ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते को सोपा जिसमें मृतिका के पति राहुल पिता देवीसिंह लोधा ने बताया गया कि दिनांक 15.09.2023 को अपनी पत्नि निलम लोधा को प्रसूति हेतु सिविल हास्पिटल में लेकर आया, जिस पर उपस्थित डॉक्टरगण द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने पर स्टाफ नर्स से चर्चा की तो, स्टाफ नर्स ने कहा कि आप डॉक्टर को प्रायवेट तौर पर उनके निजी नर्सिंग होम पर चेकअप करा दो, जिस में अपनी पत्नि नीलम को लेकर डॉ सुजल गुप्ता के नर्सिंग होम लेकर गया जहा डॉक्टर ने चेकअप के 400 रु दवाई के 280 रु तथा डिलेवरी कराने के 2,000 रु जमा करवा लिये, और निलम को सिविल हास्पिटल में एडमिड कराने का बोला, जिस पर मैने अपनी पत्नि नीलम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जिसकी नार्मल डिलेवरी दिनांक 16.09. 2023 को शाम को हुई, डिलेवरी के पश्चातअचानक से ब्लेडिंग होने पर डयूटी डॉक्टर को बोला तो डयूटी डॉक्टर ने बोला कि मैं पेशन्ट को हाथ नहीं लगाउंगी,आपने जिस डॉक्टर को पेसे दिये है उनसे ही ईलाज कराओ जिस पर डॉक्टर गुप्ता भी आ गयी, और मेरी पत्नि का ईलाज दोनो ही डॉक्टर ने समय पर नहीं कियाऔर दोनो ही डॉक्टर ईलाज करने को लेकर आपस में झगड़ती रही जिससे मेरी  पत्नि की हालत बिगड़ती चली गयी और पत्नि की मृत्यु डॉक्टरगण की घोर लापरवाही के कारण हो गयी।ज्ञापन में मांग कि गई कि जिला चिकित्सालय के गुप्ता,डॉ सुजल गुप्ता,डॉ धाकड़,डॉ. किर्तिबाला, जिनके द्वारा पूर्व में भी मरीजो के साथ घोर लापरवाही की जाती रही है ऐसी दशा में दोषी उक्त वर्णित डॉक्टरगण के विरूद्ध शीघ्र भारतीय संहिता की यथाउचित धारा के अन्तर्गत मुकदमा कायम किया जाकर न्याय प्रदान किया जाए।

Top