नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में आवारा मवेशी के हमले से एक महिला गंभीर घायल हो गई जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई उक्त मामले में आक्रोशित तंबोली समाज के लोगों द्वारा पीड़ित परिवार के साथ कुकड़ेश्वर के बस स्टैंड पर मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तमोली समाज के पीपलीवाल परिवार की विधवा महिला सुंदरबाई पति स्वर्गीय दुर्गा शंकर पीपलीवाल विगत दिनों समाज के सामूहिक जुलूस में शामिल होने जा रही थी कि वार्ड क्रमांक 1 के यहां चौराहे पर नगर में स्वच्छंद विचरण करते पशुओं द्वारा आपसी लड़ाई एवं आमजन के ऊपर सांडों द्वारा हमला करने से उक्त महिला को एक सांड ने पेट में सिंग से मार कर उछाल दिया। जिस पर महिला गंभीर अवस्था में चोटिल होकर अचेत हो गई। जिसे अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान महिला की मृत्यु गत मंगलवार की रात्रि 8:00 से 9:00 बजे करीब हो गई।जिसका पीएम करवाने के पश्चात शव को बस स्टैंड पर रखकर नगर परिषद के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी कर कलेक्टर एवं प्रशासन से आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।घटना स्थल पर तमोली समाज के महिला पुरुष महिला के पुत्र कुशल,छोटु के साथ एकत्रित हुवे थे। बस स्टैंड पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नितीन कुमार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,थाना प्रभारी अशोक कुमार निनामा व कर्मचारी,नप स्टाफ, पुलिस बल मौके पर पहुंचे। साथ ही तंबोली समाज अध्यक्ष रामबाबू बुंदिवाल, दिलीप रोदवाल, सत्यनारायण पीपलीवाल, देवकरण तंबोली,मनोज नवयुवक मंडल अध्यक्ष,पंकज पीपलीवाल, विनोद मोदी, लोकेश मोदी, रिंकू, महेश व सैकड़ो प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस जन भी एकत्रित होकर नगर परिषद से आवारा पशुओं को बाहर छुड़वाने या स्थाई व्यवस्था की मांग की जा रही।ज्ञात हो नगर में नगर परिषद की लापरवाही से आए दिन घटना दुर्घटना होती रहती हैं जिस संबंध में आम जनों ने कई बार मांग भी की एवं अनुदान मिलने के बाद भी आसपास की गौशालाओं द्वारा पशुओं को नही रखा जाता है ना ही नगर परिषद द्वारा कोई पशु एकत्रीकरण की व्यवस्था कर रखी जिसके चलते नगर में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। नगर परिषद का नगर की मूलभूत सुविधा पर कोई ध्यान नहीं होने से आज एक बड़े समाज को सड़क पर धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने की नौबत आई हैं।वही घटनास्थल पर प्रशासन की ओर से 50 हजार की आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात का आश्वासन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दिया गया। जिस पर परिजनों ने मंजूर नही है।