logo

लोकसेवा केंद्रों के आवेदन शुल्क 60 प्रतिशत घटाए जाने के विरोध में लोक सेवा पर लटके ताले, किया अनिश्चित कालीन प्रदेश व्यापी हड़ताल का ऐलान

नीमच। लोकसेवा केंद्रों के आवेदन शुल्क 60 प्रतिशत घटाए जाने के विरोध में जिले में संचालित लोक सेवा केंद्र के संचालक आज बुधवार से अनिश्चितकाल काम बंद हड़ताल पर चले गए है।संचालकों का कहना है कि चुनावी वर्ष के चलतेशासन उनका हक मारकर जनता को खुश करने में लगा हुवा है। लोक सेवा केंद्र में निर्धारित दर के आधार पर प्रति आवेदन 35 रुपए जो प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता था,शासन ने उसे घटाकर 15 रुपए कर दिया है। ऐसे में लोक सेवा केंद्र का संचालन कर पाना मुश्किल है इसलिए 20 सितंबर से आवेदन दर्ज किए जाने से मना कर दिया है।बता दें कि जिले में 6 स्थान नीमच,जावद, सिंगोली,रामपुरा,जीरन व मनासा में लोक सेवा केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों के माध्यम से ही लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं।प्रोसेसिंग शुल्क घटाने को लेकर प्रदेश के साथ जिले के भी लोक सेवा केंद्र कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है इसको लेकर मंगलवार को उन्होंने कलेक्टोरेट में एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में कलेक्टर के नाम जिला लोक सेवा प्रबंधक आशीष जैन को एक ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें उन्होंने बताया था कि हमारे द्वारा निविदा में फाइनेंशिल बिल 35 रुपए डाली गई थी, जिसके मान से प्रति आवेदन प्रोसेसिंग शुल्क लेकर आवेदन दर्ज किए जा रहे हैं किन्तु शासन ने निर्धारित शुल्क को घटाकर 15 रुपए कर दिया है,जो कि न्यायोचित नहीं है। शासन द्वारा।लोक सेवा केन्द्र वर्ष 2012 से पीपीपी मॉडल पर संचालित है। वर्तमान में लोक सेवा केन्द्र में 5 ऑपरेटर, 1रनर एवं 1 सफाईकर्मी कार्यरत है और अन्य खर्चे से पेपर रिफलिंग,बिजली बिल आदि के साथ वर्तमान में बढ़ी हुई महंगाई के साथ जैसे तैसे संचालन करना संभव हो पा रहा हैं क्योंकि आवेदन शुल्क 35 रुपए आवेदन से लिया जा रहा है। जैसेतैसे परिवार का भरण पोषण संचालक कर पा रहे हैं किन्तु 15 रुपए प्रति आवेदन शुल्क में परिवार का भरण पोषण करना संभव नहीं होगा। साथ ही लोक सेवा केन्द्र के व्यय का भार भी झेल पाना कठिन होगा संचालकों का कहना था कि यदि डिफरेन्स की राशि 20 रुपए प्रति आवंटन के मान से शासन वीजीएफ के अतिरिक्त भुगतान करने की व्यवस्था करता हैं तो उक्त कार्य किया जाना संभव हो सकेगा।इसलिए अब पूरे जिले में बुधवार यानी आज 20 सितंबर से लोक सेवा केंद्र पर कोई काम नहीं होगा। इससे कई लोग परेशान हो रहे है। वे अपनी योजनाओं व अन्य कामों के लिए आवेदन नहीं लगा पा रहे है। उपरोक्त मांगों को लेकर आज से जिले के सभी लोक सेवा केदो पर तले लटके हुए हैं और लोग परेशान हो रहे हैं।

Top