logo

एमसीएमसी एवं मॉनिटरिंग दल सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न, मास्टर ट्रेनर ने दी अहम जानकारियां

नीमच। विधानसभा निर्वाचन-2023अभ्यर्थियों,राजनीतिक दल व अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज की निगरानी के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) निगरानी दलों का गठन किया गया है। इन गठित एमसीएमसी निगरानी दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा निगरानी दलों के सदस्यों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है मास्टर ट्रेनर द्वरा प्रशिक्षण के दौरान निगरानी समिति के सदस्यों को बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 13 अप्रैल 2004 के अनुसार किसी विज्ञापन के टीवी चैनल केबल नेटवर्क पर टेलीकास्ट करने से पूर्व प्रत्येक मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त दलों निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या अन्य व्यक्तियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग पदाभिहित अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना होगा, उक्त निर्देश संपूर्ण भारत में हमेशा लागू होंगे चाहे निर्वाचन अवधि हो अथवा नहीं, अर्थात राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्ण प्रमाणीकरण वर्ष भर की गतिविधियां भी इसमें सम्मिलित की गई है मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न बिंदु जैसे प्रिंट मीडिया में विज्ञापन,एमसीएमसी की दैनिक रिपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों की निगरानी, पेड न्यूज के संबंधित प्रकरण खर्च, निगरानी दृष्टि से अभ्यर्थी संबंधी अन्य मीडिया में प्रकट या गुप्त राजनीतिक विज्ञापनों पर निगरानी, सोशल मीडिया एक्सपर्ट की भूमिका, सुप्रीम कोर्ट के प्रावधानों की जानकारी राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाण, राजनीतिक विज्ञापन प्रमाणीकरण हेतु आवेदन प्रमाणीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने प्रमाणीकरण जारी संबंधी टाइमलाइन, पेड न्यूज पररखने का मापदंड,पेड़ न्यूज़ निर्धारण हेतु समय सारणी, पैड न्यूज मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग का क्रम, मीडिया प्रकोष्ठ के कार्य जैसे कई बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

Top