logo

लोकसेवा केंद्र संचालकों ने काम करने से खड़े किए हाथ

सिंगोली(निखिल रजनाती)।लोकसेवा केंद्र में आवेदन शुल्क यथावत रखे जाने की मांग को लेकर संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।नीमच कलेक्टर दिनेश जैन को सौंपे ज्ञापन में जिले भर के संचालकों ने बताया कि लोकसेवा प्रबंधन विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 670/15855557/लोसेप्र /61-1/23 के अनुसार आगामी 20 सितंबर से लोकसभा केंद्र शुल्क में रुपये 40 से  राशि कम कर 20 रुपये किए जाने का निर्देश है जो शासन का एक पक्षीय और मनमाना आदेश है।इसके कारण लोक सेवा केंद्र का संचालन किया जाना संभव नहीं है।इस संबंध में लोक सेवा केंद्र संचालक ललिता पाटीदार का कहना है कि अनुबंध अवधि में दर घटाई जाना अविधिक एवं अन्यायपूर्ण है,महंगाई व खर्चों में वृद्धि के बावजूद आवेदन शुल्क में 60 प्रतिशत की कटौती का मनमानीपूर्ण आदेश दिए जाने से लोकसेवा केंद्र का संचालन संभव नहीं है इसलिए इस आदेश पर पुनः विचार एवं संशोधन किया जाए अन्यथा की स्थिति में 20 सितंबर से प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले के लोक सेवा केंद्र बंद रहेंगे।

Top