नीमच। मीणा समाज सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष डूंगरमल रावत के नेतृत्व में समाज जनों ने समाज को आदिवासी दर्जा देने की मांग को लेकर गुरुवार कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सोपा।जिसमे बताया कि पूर्व में मीणा समाज को अन्य राज्यों की तरह म,प्र में भी आदिवासी का दर्जा था और मीणा समाज को आरक्षण का लाभ मिलता था। लेकिन कुछ समय पूर्व की सरकारों ने मीणा समाज के आरक्षण को मध्यप्रदेश में समाप्त कर दिया।जबकि मीणा समाज मूलत राजस्थान से निकला हुआ हैं। हमारे आज भी बच्चे बच्चियों के विवाह राजस्थान में होते हैं और उनके बच्चे बच्चों के विवाह मध्य प्रदेश में होते हैं, लेकिन राजस्थान की मीणा समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है। लेकिन प्रदेश की मीणा समाज को पिछड़ा वर्ग में लिया है। जब सरकार एक देश एक कानून की बात करती है तो मप्र में भी मीणा समाज को अन्य राज्यों के साथ एसटी का दर्जा दिया जाना चाहिए। मीणा समाज के सैकड़ों समाजजन ने गृह मंत्री अमित शाह ,शिवराज सिंह चौहान मुख्य मंत्री राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नाम ज्ञापन सोपा है। इस दौरान मीणा समाज जिलाध्यक्ष डूंगरमल रावत ,जिला महिला अध्यक्ष उर्मी रावत , जिला संरक्षण डॉक्टर, बी ,एल रावत , राजकुमार मीणा पूर्व जिला अध्यक्ष ,मांगीलाल गोरावत , जगदीश अखेपुर तहसील अध्यक्ष मनासा, श्रवण रावत तहसील अध्यक्ष नीमच ,कवरलाल रतनगढ़ तहसील अध्यक्ष जावद ,जमनालाल तहसील युवा अध्यक्ष जीरन , मनोहर लाल जिला युवा उपाध्यक्ष जीरन , बापुलाल रावत मनासा , सत्यनारायण मनासा ,सत्यनारायण धामनिया,बालकिशन मत्स्य विभाग नीमच एवम जिला कार्यकारिणी तहसील कार्यकारिणी एवं समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे ।