नीमच। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात द्वारा नीमच में संचालित बसों के ड्रायवरों एवं कंडेक्टरो से बस स्टैण्ड पर पहुच चर्चा की गई जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन के पालन करने हेतु समझाईश दी गई जिसके अंतर्गत बसों में फर्स्ट एड बॉक्स ,एमरजेंसी गेट, सीसीटीव्ही कैमरा, अग्निशामक यंत्र,लाईसेंस, साफ सुथरी युनिफार्म पहनना आदि मापदण्डों की प्रतिपुर्ति करने हेतु निर्देश दिये गये तथा बस चालको ,कन्डेक्टरों एवं बसो की सूची थाने पर जमा कराये जाने एवं बसों के संपूर्ण कागजात तैयार रखने की समझाइश दी गई। इसके बाद ऑटो स्टैण्ड पर जाकर ऑटो चालकों से चर्चा की गई जिसमें ऑटो चालको को अपने ऑटो के कागजात तैयार रखने एवं साफ सुथरी युनिफार्म धारण करने व यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दी गई । साथ ही चेतवानी दी गई कि अगर चैकिंग के दौरान कोई बस/ ऑटो बिना कागजात के मिलता है तो चालानी कार्यवाही की जायेगी, बस चालको एवं ऑटो चालकों द्वारा थाना यातायात प्रभारी एवं हमराह टीम को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।वही थाना प्रभारी सुश्री सोनु बडगुर्जर हमराह सउनि गोपाल जादौन सउनि दीपराज कैथवास सउनि पीडी डोडीयार सउनि चंद्रप्रकाश सांखला सउनि जसवीर जाट प्रआर 274 ब्रजेश परिहार प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी द्वरा टैगोर मार्ग पर पैदल भ्रमण किया जाकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया।