logo

18 दिन बाद खुली कृषि उपज मंडी, 25 हजार बोरी की हुई आवक

नीमच। अपनी मांगों को लेकर व्यापारी संघ और कृषि मंडी कर्मचारी संघ की हड़ताल के चलते विगत 18 दिनों से प्रदेश की सभी मंडियां बंद थी जिसके कारण मंडी में कोई भी आवक नहीं हो पाई।बीते दिनों व्यापारी संघ की मांगे पूर्ण होने पर उन्होंने अपनी हड़ताल समाप्त की थी वही कल गुरुवार को भी कृषि उपज मंडी कर्मचारी संघ ने सरकार के आश्वासन पर अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।इसके बाद आज शुक्रवार को नीमच कृषि उपज मंडी प्रारंभ की गई, जिसमें नीमच जिले सहित दूर दराज के ग्रामीण अपनी उपज लेकर नीमच कृषि मंडी पहुंचे थे। मंडी निरीक्षक समीर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले व्यापारी संघ और बाद में मंडी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर था जिसके चलते 18 दिनों से मंडी पूर्णतया बंद रही।कल गुरुवार को सरकार के आस्वाशन के बाद आज से मंडी प्रारंभ की गई है जिसमें आज जिले सहित दूर दराज के किसान अपनी उपज लहसुन सोयाबीन रायडा मेथी धनिया चना पोस्ता सहित औषधि उपज लेकर मंडी में पहुंचे हैं और नीलामी का कार्य किया जा रहा है आज सभी उपज की लगभग 25 हजार बोरी की आवक रही है अब मंडी सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। बता दे की 4 सितंबर से विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारी हड़ताल पर थे जिसके बाद 18 सितंबर से मंडी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए थे लगातार मंडी बंद रहने से किसानों के साथ ही मंडी के काम करने वाले हम्माल तुलावटी आदि मजदूर बेरोजगार हो गए थे बुधवार को मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद मंडी व्यापारी संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहने से सोमवार तक मंडी खुलने के आसार नहीं बने, पर गुरुवार देर शाम मंडी कर्मचारियों ने कृषि मंत्री और मंडी बोर्ड के अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया । इसके बाद आज से मंडी विधिवत रूप से शुरू की गई है।

Top