नीमच। प्रदेश व जिले में हो रहे दलितों पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को रोकने महंगाई बेरोजगारी और बिजली के बिल यूनिट के हिसाब से दिए जाने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय 40 नंबर चौराहे पर प्रदर्शन किया, धरना प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौप जिसमें बताया गया कि,मुख्यमंत्री शिवराज मामा के राज में भाँजीयो व लाडली बहनो के उपर बड़े पेमाने पर अत्याचार हो रहे हैं जिसको रोका जाये।दलितो, पिछड़ो, मुस्लीमों पर आये दिन अन्याय अत्याचार हो रहे हैं। इन वर्गों के लोग भाजपा के राज में डरे सहमे रहने को मजबुर हैं।इन वर्गों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जावे।भाजपा के राज में मंहगाई बड़े पेमाने पर अपना पेर पसार चुकी है। जिससे गरीबो व मध्यम वर्गी लोगो का जीवन जीना मुश्कील हो गया हैं।महंगाई को कम किया जाये।भाजपा के राज में पुरे प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी हैं। बेरोजगारो को रोजगार दिया जावे।गांव चम्पी जिला नीमच में हुई मोहनी बाई मेघवाल की जघन्य हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जॉच कर अन्य सहयोगी आरोपीयों को गिरफ्तार किया जावें,बिजली के बिल युनिट के हिसाब से दिये जावें।रतनगढ़ में गाड़ी लोहार समाज के व्यक्ति के पट्टे कि जमीन पर बने घर का रास्ता दबंगो द्वारा बंद कर दिया गया हैं। उसे तुरंत खुलवाया जावें।गांव पिपलीया रावजी जिला नीमच में मुख्यमंत्री द्वारा सन् 2001-2002 में अनुसुचित जाति के लोगों को दिये गये पट्टे की जमीन पर भु-माफियाओं सेकब्जा हटाकर उन लोगों को कब्जा दिलाया जावे।म.प्र. पुलिस की ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2800 की जावे।म.प्र.पटवारीयो की ग्रेड पे 2100 से बढ़ाकर 2800 कि जावे।बाणदा डेम जो सिंगोली तहसील जिला नीमच में बनाया जा रहा उसे रोका जावे।क्योकि डेम के बनने से वहाँ रह रहे,आदीवासी समाज के लोगो की पूरी जमीने डेम के केचमेंट एरीये में आजायेगई,जिससे उन आदिवासी समाज के लोगो के भूखे मरने कि स्थिति निर्मित हो जायेगी।उन लोगों का जीवन यापन का एक मात्र जरिया यहजमीन हैं।बाणदा डेम को बनाने से तुरंत रोका जावें।नीमच जिले में रह रहे घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु गाड़ी लोहार समाज के लोगों को जहां रह रहे वही भूखण्ड के पट्टे दिये जावें।नीमच जिले में निवासरत गाड़ी लोहार समाज के परिवारो की सूची गांव वाईस नगर परिषद सिंगोली ग्राम ताल, झातला, अथवा, रतनगढ़
नगर परिषद सरवानिया महाराज ग्राम बसेड़ी भाटी नगर परिषद नया गांव ग्राम केसरपुरा, कनावटी, ग्वालटोली, दारू, चीताखेड़ा, गिरदोड़ा, जवासा, सावन, मनासा, कर्जाडा, नगर परिषद कुकड़ेश्वर, रामपुरा, धनेरिया आदि गांव व शहरो में लगभग 400 परिवार निवास करते हैं,जिनको पट्टे दिये जावें,अभी तक गाड़िया लौहार समाज के लोगों के राशन कार्ड नही बनने से सरकार की सारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं,इनके राशन कार्ड बनाये जावें,मोगिया समाज के लोगों को हाई कोर्ट के आदेश क्र.18261 के बावजूद भी ST.का जाती प्रमाण पत्र नही बन रहा है तुरंत इनके जाती प्रमाण पत्र बनाए जावें।ग्राम बोरदिया में घनश्याम भाटी के पुत्र को जवाहर नवोदय विधालय से निकाला गया हैजबकि उसके पापा के पास उनकी जाति के प्रमाण पत्र होते हुए भी बच्चे को नवोदय विधालय लदुना से निकाला गया हैं उसकी जॉच की जाए एवं बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाए।रतलाम जिले के ग्राम पचैड़ में मुस्लिम युवक आबिद हुसैन की कथित लोगों द्वारा चाकू मार कर हत्या कर दी गई हैं,जिसकी जॉच कर पीड़ीत परिवार को आर्थिक सहायता देकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि उपरोक्त मांगों को तत्काल पूरा किया जाए अन्यथा बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी। इस दौरान राजकुमार सूर्यवंशी माधव सिंह सिसोदिया आर एस कमांडर डॉ डी आर कुरेशिया छगन सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के सदस्य मौजूद रहे।