logo

गाव में क्षत वीक्षित लाश मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों व परिजनों ने किया चक्का जाम

नीमच। बीते कल सरवानियां के ट्रैचिंग ग्राउंड में अज्ञात लाश मिलने का मामला सामने आया था जो अब तूल पकड़ता जा रहा है।मृतक युवक की लाश मिलते के बाद पुलिस अभी जांच में जुटी है परंतु गाव में गुमशुदा युवक के  परिजनों सहित समस्त बलाई समाज के लोगों ने चौकी के बाहर धरना देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। परिजन मृतक युवक के हत्यारों को खौज निकालने के साथ ही सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है। ज्ञात हो कि गुरूवार सुबह सरवानिया महाराज के ट्रैचिंग ग्राउंड में एक युवक की लाश दो से तीन भागों में मिली थी।जिसकी सुचना मिलते ही एसपी अमित तोलानी सहित पुलिस टीमे मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की गई,ओर बीते दिनों सरवानियां में हुई गुमशुदगी की शिकायत करने वाले परिवार को यहां बुलाया गया। जहां कपड़ों सहित अन्य वस्तुओं की पहचान के बाद परिजनों ने मृतक को उनका बेटा होने की पुष्टि की थी, परिजनों द्वारा उनके पुत्र की हत्या होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है हालांकि, पुलिस द्वारा पीएम के साथ ही डीएनए और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि, परिजन और मृतक युवक एक ही परिवार के है या नहीं,साथ ही पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि, यह हत्या है,या किसी अन्य कारण से युवक की मौत हुई है।पुलिस द्वारा मामले में पीड़ित परिवार व ग्रामीणों को समझाइए दी जा रही है वहीं रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।

Top