logo

अपनी मांगों को लेकर अड़े पटवारी, हड़ताल के 27 वे दिन काले कपड़े पहन निकाली मोन रैली, किया प्रदर्शन

नीमच। 2800 ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ पूरे प्रदेश में विगत 26 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और हड़ताल के दौरान पटवारी संघ द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें पटवारी संघ द्वारा पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई, उसके बाद नीमच से भादवा माता तक चुनर यात्रा निकाली गई,फिर गेती पावडा लेकर पटवारी ने मेहनत मजदूरी भी की और फूलों से रंगोली भी बनाई गई, आंदोलन की इसी कड़ी में आज शनिवार को मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों के निराकरण को लेकर प्रदर्शन जारी रखते हुए स्थानीय अंबेडकर सर्किल पर स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काले कपड़े पहन कर हाथों में तख्तियां लिए मोन रैली निकाली गई,यह मोन रैली अंबेडकर सर्किल से प्रारंभ होकर कंट्रोल रूम कैंट थाना एसपी कार्यालय फवारा चौक टैगोर मार्ग कमल चौक होते हुए भारत माता चौराहे पर पहुंची, जहां भारत माता की आरती के बाद रैली समाप्त की गई। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के सदस्य घनश्याम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 2800 ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और अब तक सरकार हमारी मांगे मानने को तैयार नहीं है और ना ही सरकार की ओर से कोई आश्वासन हमें प्राप्त हुआ है जिससे पटवारी में भारी आक्रोश है पटवारी की हड़ताल के चलते पटवारी संबंधित सभी कम ठप पड़े हुए हैं जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं ऐसे में हम भी यह चाहते हैं कि सरकार हमारी मांगों का उचित निराकरण करें और हमें अस्वस्थ करें, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हमारी हड़ताल अनवरत जारी रहेगी, आज हड़ताल का 27 वा दिन है इस दौरान जिले के 150 से अधिक पटवारी हमारे साथ इस प्रदर्शन में शामिल है हमारे द्वारा आज अंबेडकर सर्किल पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण करने के बाद काले वस्त्र धारण कर शहर में मोन रैली निकाली गई है यह रैली अंबेडकर सर्किल से प्रारंभ होकर भारत माता चौराहे पर समाप्त हुई है। जिसमें जिले भर के महिला पुरुष पटवारी हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लिए अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।

Top